इक चुभती सी दर्द ज़ुबानी है
तेरे बिन.....
सह भी लेते हैं , सहा भी नहीं जाता।
इक कसमसाती सी कहानी है
तेरे बिन.....
कह भी लेते हैं , कहा भी नहीं जाता।
इक तड़पते अरमानों की रवानी है
तेरे बिन.....
बह भी लेते हैं , बहा भी नहीं जाता।
इक लंबे हिजर् में घुलती जवानी है
तेरे बिन.....
कर्राह भी लेते हैं , कर्राहा भी नहीं जाता।
इक शिद्दत ए इश्क़ की प्रीत रूहानी है
तेरे बिन.....
चाह भी लेते हैं ,चाहा भी नहीं जाता।
इक अजीब सी बेचैनी है
तेरे बिन.....
रह भी लेते हैं ,रहा भी नहीं जाता।❤️❤️
तेरे बिन.....
सह भी लेते हैं , सहा भी नहीं जाता।
इक कसमसाती सी कहानी है
तेरे बिन.....
कह भी लेते हैं , कहा भी नहीं जाता।
इक तड़पते अरमानों की रवानी है
तेरे बिन.....
बह भी लेते हैं , बहा भी नहीं जाता।
इक लंबे हिजर् में घुलती जवानी है
तेरे बिन.....
कर्राह भी लेते हैं , कर्राहा भी नहीं जाता।
इक शिद्दत ए इश्क़ की प्रीत रूहानी है
तेरे बिन.....
चाह भी लेते हैं ,चाहा भी नहीं जाता।
इक अजीब सी बेचैनी है
तेरे बिन.....
रह भी लेते हैं ,रहा भी नहीं जाता।❤️❤️
Comments
Post a Comment