बेज़ार सा कुछ कहना था
मैंने अपनी धड़कनों से
तेरा जुदा होना कह दिया।
बेक़रार सा कुछ बयां करना था
मैंने मेरी दहलीज़ पे
रूका तेरा इंतज़ार कह दिया।
बेहदप्यार भरा कुछ कहना था
मैंने तेरे लबों से
प्रीत को पुकारना कह दिया।
बेशुमार सा कुछ लिखना था
मैंने तुझ पर बेहद
एतबार लिख दिया।❤️❤️
मैंने अपनी धड़कनों से
तेरा जुदा होना कह दिया।
बेक़रार सा कुछ बयां करना था
मैंने मेरी दहलीज़ पे
रूका तेरा इंतज़ार कह दिया।
बेहदप्यार भरा कुछ कहना था
मैंने तेरे लबों से
प्रीत को पुकारना कह दिया।
बेशुमार सा कुछ लिखना था
मैंने तुझ पर बेहद
एतबार लिख दिया।❤️❤️
Comments
Post a Comment