हज़ारों सवाल
ज़हन में लिए वो
बेहद सिसकता ही रहा
वो आइने में खड़ा शख़्स
अपनी हालत पे
हैरान बहुत था।

तन्हाई को अपने
बदन पे लपेट वो
कुछ तलाशता ही रहा
वो आइने में नज़र आता अक्स
किसी से इक
मुलाक़ात को
बेचैन बहुत था।

मुट्ठी में भरी यादें
लेकर वो मुझे
हर लम्हे की दास्ताँ
पूछता ही रहा
वो आइने में खड़ा शख़्स
ख़ुद से बिछड़ा सा
अनजान बहुत था।

इश्क़ से भरा दिल
लेकर वो धड़कनों के
दर्द से झूझता रहा
वो आइने में नज़र आता अक्स
मोहब्बत के आलम से
पशेमां बहुत था।

पानी से भरी
आँखें लेकर वो मुझे
घूरता ही रहा
वो आइने में खड़ा शख़्स
परेशान बहुत था।❤️❤️

Comments

  1. Hi were are u ,I m desparately searching for u I m Parvinder my phone display got broken n I made new if my phone no is 7508377687

    ReplyDelete
  2. garnasahibbodal@gmail.com is my new mail ID on Pinterest

    ReplyDelete
  3. R u okay me worried like mad

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog