सुनो जाना.....
बातें करना तो हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब..तुम्हारे पास
फ़ुरसत और...
हमारी जुबां पे
लफ़्ज़ों की कमी होगी।
सुनो सनम.....
हमकदम बन चलना
तब भी चाहेंगे तुम संग
जब..तुम्हारे सब मोड़
बंद हो जायेंगे
मुझ तक और.....
हमारे क़दमों में तब
हरकत भी नहीं होगी।
सुनो ना जाना.....
इश्क़ का जूनूं हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब...तेरी ज़िंदगी में
प्रीत और.....
हमारी ज़िंदगी की प्रीत
रूखसत ए दुनिया होगी।
देखो सनम.....
मिलना तो हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब...तुम्हारे पास
वक़्त और.....
हमारे पास साँसों की
कमी होगी।❤️❤️
बातें करना तो हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब..तुम्हारे पास
फ़ुरसत और...
हमारी जुबां पे
लफ़्ज़ों की कमी होगी।
सुनो सनम.....
हमकदम बन चलना
तब भी चाहेंगे तुम संग
जब..तुम्हारे सब मोड़
बंद हो जायेंगे
मुझ तक और.....
हमारे क़दमों में तब
हरकत भी नहीं होगी।
सुनो ना जाना.....
इश्क़ का जूनूं हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब...तेरी ज़िंदगी में
प्रीत और.....
हमारी ज़िंदगी की प्रीत
रूखसत ए दुनिया होगी।
देखो सनम.....
मिलना तो हम
तब भी चाहेंगे तुमसे
जब...तुम्हारे पास
वक़्त और.....
हमारे पास साँसों की
कमी होगी।❤️❤️
Comments
Post a Comment