तू मेरा एहसास है
मेरे दामन में लिपटा
मेरे वजूद की
आयत है
ये दुनिया है
धड़कनों की
यहाँ दिल को तोड़ना
मना है।
तू मेरे वजूद में है
मेरे जिस्म की
इनायत है
ये गहराई है
रूहानी चाहत की
यहाँ प्रीत को भूल जाना
मना है।
तू मेरी नज़्मों में है
मेरे अल्फ़ाज़ों की
दुआ ए शिद्दत है
ये विसात है
दर्द ए उल्फ़त की
यहाँ ख़ुद के लिए जीना
मना है।
तू मेरे रूबरू है
मेरी आँखों की
इबादत है
ये ज़मीं है मोहब्बत की
यहाँ ख़ता करना
मना है।❤️❤️
मेरे दामन में लिपटा
मेरे वजूद की
आयत है
ये दुनिया है
धड़कनों की
यहाँ दिल को तोड़ना
मना है।
तू मेरे वजूद में है
मेरे जिस्म की
इनायत है
ये गहराई है
रूहानी चाहत की
यहाँ प्रीत को भूल जाना
मना है।
तू मेरी नज़्मों में है
मेरे अल्फ़ाज़ों की
दुआ ए शिद्दत है
ये विसात है
दर्द ए उल्फ़त की
यहाँ ख़ुद के लिए जीना
मना है।
तू मेरे रूबरू है
मेरी आँखों की
इबादत है
ये ज़मीं है मोहब्बत की
यहाँ ख़ता करना
मना है।❤️❤️
Comments
Post a Comment