छुपी आँखों की
चिलमन में ही कहीं
नींद की तू तलब ना कर
शामिल तेरे हर
ख़्वाब तलक
बस जरा शब ए आस का
..........सफ़र तो कर।
मौजूद तेरे हर
तसव्वुर ए एहसास में
खाव्हिशे रूबरू ना कर
जज़्ब यूँ तेरे
अक्स ओ रूह में
इक जरा मेरे जिस्म का
..........सफ़र तो कर।
दफ़्न मैं हर राज ए दिल
तू कुरेद क़ब्र पोशिदा ना कर
मैं हू तेरी
हक़ीक़त ए जाँ तक
आ जरा हर राज का
..........सफ़र तो कर।
समाई तुझमें तुम होकर
बाहर कहीं मुझे तालाश ना कर
इख़्तियार सिर्फ़ तेरा
मेरे इश्क़ ओ प्रीत तक
आ मेरे जूनूं का
..........सफ़र तो कर।
वजूद की तलब
ना कर
हक़ है तेरा मेरी
रूह तक
..........सफ़र तो कर।❤️❤️
चिलमन में ही कहीं
नींद की तू तलब ना कर
शामिल तेरे हर
ख़्वाब तलक
बस जरा शब ए आस का
..........सफ़र तो कर।
मौजूद तेरे हर
तसव्वुर ए एहसास में
खाव्हिशे रूबरू ना कर
जज़्ब यूँ तेरे
अक्स ओ रूह में
इक जरा मेरे जिस्म का
..........सफ़र तो कर।
दफ़्न मैं हर राज ए दिल
तू कुरेद क़ब्र पोशिदा ना कर
मैं हू तेरी
हक़ीक़त ए जाँ तक
आ जरा हर राज का
..........सफ़र तो कर।
समाई तुझमें तुम होकर
बाहर कहीं मुझे तालाश ना कर
इख़्तियार सिर्फ़ तेरा
मेरे इश्क़ ओ प्रीत तक
आ मेरे जूनूं का
..........सफ़र तो कर।
वजूद की तलब
ना कर
हक़ है तेरा मेरी
रूह तक
..........सफ़र तो कर।❤️❤️
Comments
Post a Comment