शिद्दत से  उतरेंगे
तेरी रूह में बस जायेंगे
ये तो ग़लत सुना था कि
बसेरे सिर्फ़ घरों में होते हैं
हम तो तेरी साँसों में बस जायेंगे।

वो ख़याल हैं हम जो
नींद खुलने पर भी आयेंगे
झूठ तो ये भी था कि
सपने नींद में ही आते हैं
हम हर लम्हा तेरी सोच पे छा जायेंगे।

दिल के इक कोने में
छुपा कर रख देने वाली कोई
मीठी याद नहीं हैं साहिब
सच तो ये है कि ......तेरी जान बन जायेंगे
फिर कहोगे तुम.......
तेरे बिना भी मर जायेंगे
तेरे लिए भी मर जायेंगे।

ना जाने कितनी
अनकही बातें साथ ले जायेंगे
लोग झूठ कहते हैं कि
ख़ाली हाथ आए थे
और ख़ाली हाथ जायेंगे।❤️❤️

Comments

Popular posts from this blog