तेरे अंदाज को सोच
लब मुस्कुराते रहते हैं
तुम मुझसे हो बावस्ता
ये सोच इतराते रहते हैं।

तेरे ख्वाबों को आना है
आंखों में दिलकश चमक रखते हैं
जब भी छू ले तेरा एहसास मुझे
पलकें झुका इस्तकबाल करते हैं।

तेरे इंतज़ार का तो सबब ये
दिल की दहलीज पे धड़कनों को तैनात रखते हैं
जब जब जिक्र हो प्रीत का कहीं
उंगलियों से तेरा नाम लिखते हैं।

तेरी यादों की ख़ुशबू से
हम महकते रहते हैं
जब जब तुझको सोचते हैं
बहकते रहते हैं।❤️❤️

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog