शोर ओ गुल बहुत है
दुनियां की भीड़ का यहां
दरअसल हर शख़्स हर जगह
तन्हा बहुत है यहां।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Comments
Popular posts from this blog
रूबरू तेरे अक्स को कोई भी निहारेगा मगर वो तसव्वुर में बसे तेरे वजूद को बेइंतहा कैसे चाहेगा। ज़िंदगी में क़िस्मत से कोई भी दर्ज हो कर तेरा हाथ थाम पायेगा बिन जुड़े तेरी लकीरों से कौन ता उम्र साथ निभायेगा। हर रिश्ता इक नाम से तुझ संग तेरा हो जायेगा बिन नाते कौन तेरी प्रीत की रीत निभायेगा। कर लो जाओ तालाश इक ज़िंदगी बसर किसी में थक जाओगे तरस जाओगे हम सी मोहब्बत तुम्हें कोई भी कर ना पायेगा।❤️❤️
खुशफहमियां रखते हैं अपने दिल में इसमें हर्जा क्या है हर टूटी उम्मीद पे बिखर जायें....तो मज़ा क्या है। मोहब्बत के सिवा सनम की और गजा क्या है प्रीत हो तुम्हीं से मुकम्मल ये बताना पड़े .....तो मज़ा क्या है। प्यार जितना भी हो दिलकश पर इससे बड़ी और सज़ा क्या है हर पल उसी पे मरना और उसी के लिए जीना इसके सिवा इश्क़ में.....मज़ा क्या है। आँखें पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है हर बात लफ़्ज़ों से हो जानम.......तो मज़ा क्या है।❤️❤️
कोई सलीक़ा नहीं होता ख़्वाबों की ताबीर में फिर भी मायूस मन को इक उम्मीद बँधा देता है। कोई ज़ायक़ा नहीं होता लफ़्ज़ों की उसरत में फिर भी बेचैन रूहों में इक सुकूं उतार देता है। कोई पहचान नहीं होती यादों की जात में फिर भी झोंका उसके तसव्वुर का भरी महफ़िल में तन्हा करा देता है। कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी का फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है।❤️❤️
Comments
Post a Comment