तन्हा भी वही कर देते हैं
जो कहते हैं.....
तुम दूरियों में भी
मेरे वजूद में शामिल रहते हो।
ख़ामोश भी वही कर देते हैं
जो कभी कहते हैं.....
तुम अपने बोलों से
मुझमें सुकूं भर देते हो।
बेकद्र भी वही कर देते हैं
जो कभी कहते हैं.....
तुम मेरी ज़िंदगी में
सबसे ख़ास मुक़ाम रखते हो।
नाउम्मीद भी वही कर देते हैं
जो कहते हैं.....
तुम मेरी बेबसी को
नया मोड़ देने का हक़ रखते हो।
रूलाने वाले भी वही होते हैं
जो कहते हैं.....
तुम मुस्कुराते हुए
बहुत अच्छे लगते हो ।❤️❤️
जो कहते हैं.....
तुम दूरियों में भी
मेरे वजूद में शामिल रहते हो।
ख़ामोश भी वही कर देते हैं
जो कभी कहते हैं.....
तुम अपने बोलों से
मुझमें सुकूं भर देते हो।
बेकद्र भी वही कर देते हैं
जो कभी कहते हैं.....
तुम मेरी ज़िंदगी में
सबसे ख़ास मुक़ाम रखते हो।
नाउम्मीद भी वही कर देते हैं
जो कहते हैं.....
तुम मेरी बेबसी को
नया मोड़ देने का हक़ रखते हो।
रूलाने वाले भी वही होते हैं
जो कहते हैं.....
तुम मुस्कुराते हुए
बहुत अच्छे लगते हो ।❤️❤️
Comments
Post a Comment