हर लम्हा तेरी ही याद है क्या याद है.. कुछ याद नहीं। याद है तेरी खुशबू मुझसे ही लिपटी रहती है क्यूं ये याद नहीं। याद है तेरा हर एहसास तू दिल में है नसीब में नहीं... ये मुझे याद नहीं याद है मैं प्रीत हूं सिर्फ तेरी हूं हां बेशक... मगर कयूं हूं ना..... अब ये याद नहीं।❤️❤️
Posts
Showing posts from April, 2020
- Get link
- X
- Other Apps
चलो इक रोज़ फिर मुलाकात करेंगे तेरे आने पर.... कुछ बातें कुछ हाल ए दिल तेरे रूबरू बयां करेंगे। अरसा हो गया हंसी के लिबास तले कुछ अश्कों को छुपाये हुए इस बार तुमसे मिल तेरा कांधा गीला करेंगे। यूं ही बेसबब सुस्त सी गुज़र रही है जिंदगी खुद संग तुम मिलो तो.... कुछ ख्वाहिशों को तेरे इश्क से आबाद करेंगे। बहुत तन्हा खामोश वक्त की कैद में है जिंदगी तुम आओ.... हम प्रीत के लम्हों को नजरबंद करेंगे।❤️❤️